Hindi Letter “S.H.O. ko Cycle chori hone ki Report”, “थाना एस. एच. ओ को साइकिल गुम होने की रिपोर्ट” for Class 7, 8, 9, 10, 11 and 12 Students.

थाना एस. एच. ओ  को साइकिल गुम होने की रिपोर्ट।

 

सेवा में,

थानाध्यक्ष महोदय,

थाना शीशगंज,

चाँदनी चौक,

देहली-110006

7 मई 200…

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं आज दिनांक 7 मई 200… को प्रातः 11 बजे चाँदनी चौक स्थित डाकघर में एक मनीआर्डर करवाने गया। डाकखाने के बाहर बने पार्किंग स्थान पर अपनी साइकिल में ताला लगाकर मैं भीतर गया। लगभग 20 मिनट पश्चात जब मैं वापस आया, तो साइकिल को गायब पाया। मैंने इधर-उधर साइकिल की तलाश की। पास के दुकानदारों तथा खड़े लोगों से भी पूछा। उनका उत्तर अत्यंत क्षोभजनक था। उनका कहना था कि यहाँ महीने में पाँच छः साइकिलें गायब हो जाना साधारण बात है।

काले रंग की साइकिल पर (ATLAS) एटलस मार्का है। इसका नंबर D.95396 है। साइकिल 22 इंची है, जिसके आगे डाइनुमा भी लगा हुआ है। चेन कवर पर मेरा नाम व पता भी लिखा हुआ है।

आपसे सानुरोध निवेदन है कि मुझ निर्धन की साइकिल तलाश कर मुझे आर्थिक हानि से बचाएँ तथा साइकिल चोरों के गिरोह का भी भंडा-फोड़ करके उस क्षेत्र की जनता की कठिनाई दूर करने का भरसक प्रयत्न करें।

सधन्यवाद।

निवेदक,

सुरेंद्र कुमार,

73, मोहल्ला तेली बाड़ा

Leave a Reply