Hindi Letter “Pustak Vikreta se Pustak Mangvane hetu Patra”, “पुस्तकें मँगवाने हेतु पुस्तक विक्रेता को पत्र” for Class 7, 8, 9, 10, 11 and 12 Students.

पुस्तकें मँगवाने हेतु पुस्तक विक्रेता को पत्र।

 

सेवा में,

व्यवस्थापक महोदय,

मैसर्स समर प्रकाशन मंदिर

ई-2/199, शास्त्रीनगर, दिल्ली-110052

10 सितंबर 200…

 

महोदय,

कृपा करके निम्नलिखित पुस्तकें वी.पी.पी. द्वारा नीचे लिखे पते पर शीघ्र ही भेजने का कष्ट करें। पुस्तकें नवीन संस्करण की हों। कृपया ध्यानपूर्वक देख लें कि पुस्तक का कोई अंश कटा-फटा न हो।

100 रुपए की अग्रिम राशि धनादेश द्वारा भेज रहा हूँ तथा शेष वी.पी.पी. छुड़ाने पर उसी समय भुगतान कर दूंगा। बिल बनाते समय उचित कमीशन काटना न भूलें।

क्रमांक पुस्तक का नाम                               संख्या:

  1. कमल अंग्रेजी गाइड (शर्मा तथा गुप्ता) कक्षा 8 के लिये दो प्रतियाँ
  2. कमल हिंदी व्याकरण (विश्वेंदु) कक्षा 8 के लिये तीन प्रतियाँ
  3. कमल नागरिक शास्त्र (आर.सी.धवन) कक्षा 7 के लिये दो प्रतियाँ
  4. कमल संस्कृत गाइड (वेदशास्त्री) कक्षा 8 के लिये दो प्रतियाँ

भवदीय,

कपिल आर्य

कक्षा अष्टम

क्रमांक-24

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर,

जयपुर (राजस्थान)

Leave a Reply