Hindi Letter “Pariksha me Safal Hone par Badhai Patra”, “परीक्षा में सफल होने पर मित्र को बधाई-पत्र” for Class 7, 8, 9, 10, 11 and 12 Students.

परीक्षा में सफल होने पर मित्र को बधाई-पत्र।

 

बी-1 अशोक विहार,

दिल्ली-31 नई दिल्ली।

दिनांक…..

प्रिय मित्र सतीश

मधुर स्मरण।

आज प्रातः ज्यों ही माताजी ने बिस्तर से उठाया, तो अकस्मात् सामने पड़े समाचार-पत्र पर नज़र टिक गईं। समाचार पत्र में तुम्हारी फोटो देख, मैं विस्मित रह गया। तुरंत ही उठकर पढ़ने लगा। तुम अखिल भारतीय सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में सर्वप्रथम आए हो, जानकर इस सफलता पर मेरे हर्ष का ठिकाना न रहा। तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।

मित्रवर!

तुमने जो करिश्मा कर दिखाया है, वह न केवल तुम्हें प्रशंसा का पात्र बनाएगा, बल्कि तुम्हारे भविष्य को भी उन्नति के शिखर पर पहुंचा देगा। मैं तथा मेरे परिवार के सदस्यों की परम पिता परमात्मा से यही कामना है कि जिस प्रकार तुमने यह सफलता प्राप्त की है, आगे भी उसी प्रकार सफलता पाते हुए जीवन की नींव को सुदृढ़ बनाओ। तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल हो।

अन्त में मैं तुम्हें पुनः इस अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक बधाई देता हूँ।

पूजनीया चाचीजी, पूज्य चाचाजी को सादर प्रणाम व देवेन्द्र, सुरेंद्र को प्यार।

अभिन्न हृदय

सतीश गर्ग

Leave a Reply