Hindi Letter on “School me Book Fair Ayojan karvane hetu Principal ko patra”, “विद्यालय में पुस्तक मेले के आयोजन के संबंध में प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र”. 

अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर विद्यालय में पुस्तक मेला लगवाने की प्रार्थना कीजिए।

 

प्रधानाचार्य महोदय,

भारतीय शिक्षा निकेतन,

मेरठ (उत्तर प्रदेश)।

विषय : विद्यालय में पुस्तक मेले के आयोजन के संबंध में।

महोदय,

मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसर्वी ‘बी’ का छात्र हूँ। पिछले दिनों हमारे आस-पास के विद्यालयों में पस्तक मेलों का आयोजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं ने इसमें बहुत रुचि दिखाई क्योंकि उन्हें एक ही स्थान पर विभिन विषयों की रुचिपूर्ण पुस्तकें देखने एवं खरीदने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

आपसे नम्र निवेदन है कि अपने विदयालय में भी पुस्तक मेले का आयोजन करवाने का प्रबंध करें, जिनमें प्रतिष्ठित प्रकाशनों की पुस्तकें प्रदर्शित की जाएँ, जिससे सभी विद्यार्थियों को छात्रोपयोगीउददेश्यपूर्ण तथा अपनी रुचि की विभिन्न विषयों की पुस्तकों के बारे में जानने तथा उन्हें खरीदने का सुनहरा अवसर मिल सके।

आशा है आप छात्रों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्रातिशीघ्र विद्यालय में पुस्तक मेला लगवाने का प्रबंध करेंगे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

निखिल अग्रवाल

कक्षा-दसवीं ‘बी’

अनुक्रमांक-23

दिनांक : 23.09.20….

Leave a Reply