Hindi Letter on “Sadak kinare lage Ped-paudho ke sukhne ke sambandh me adhikari ko patra”, “सड़क किनारे लगे पेड़ो के सूखने के संबंध मे अधिकारी को पत्र”.

राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान दिल्ली सरकार के उद्यान विभाग द्वारा सड़कों पर लगाए गए वृक्षों एवं पौधों सूखने के संबंध में संबंधित अधिकारी को पत्र लिखिए।

 

अनिमेश

आनंद कुंज, नई दिल्ली।

उद्यान विभाग,  दिल्ली सरकार,

नई दिल्ली।

विषय : उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लगाए गए वृक्षों के संबंध में।

महोदय,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान उद्यान विभाग द्वारा लगाए वृक्षों की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ।

अभी हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों के अवसर पर उद्यान विभाग द्वारा सड़कों के दोनों ओर पौधे लगाने का कार्यकर प्रारंभ किया गया था। कुछ समय तक तो उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने इन पेड़-पौधों की देखभाल की.पा खेल समाप्त होते-होते ये उपेक्षित हो गए। अब तो स्थिति यहाँ तक पहुँच गई है कि इनमें से अधिकांश पौधे या तो पूरी तरह सूख गए हैं या सूखने वाले हैं। इनमें से बहुत से पौधे समय पर पानी न दिए जाने के कारण निर्जीव हो गए हैं। जो थोडे बचे भी हैं, वे भी इस हालत में हैं कि यदि उनमें तुरंत पानी न दिया गया और उनकी देखभाल न की गई, तो वे भी निर्जीव हो जाएँगे।

हमारे क्षेत्र के निवासियों की ओर से उद्यान विभाग का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया। हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का एक प्रतिनिधि मंडल भी उनसे मिला, उन्होंने पौधों की देखभाल का आश्वासन भी दिया पर वास्तव में कुछ हुआ नहीं।

मेरा उद्यान विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कि वे लगाए गए इन पौधों को सूखने से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएँ।

धन्यवाद।

अनिमेश,

दिनांक : 16.08.20…….

Leave a Reply