Hindi Letter on “Railway reservation vyavastha me hue sudharo ke sambandh me sampadak ko patra”, “रेल आरक्षण व्यवस्था में हुए सुधारों के संबंध में”.

किसी प्रतिष्ठित समाचार-पत्र के संपादक को रेल आरक्षण व्यवस्था में हुए सुधार की प्रशंसा करते हुए पत्र लिखिए।

 

संपादक महोदय,

दैनिक हिंदुस्तान,

कस्तूरबा गांधी मार्ग,

नई दिल्ली-110001

विषय : रेल आरक्षण व्यवस्था में हुए सुधारों के संबंध में।

मान्यवर,

इस पत्र के द्वारा मैं रेल मंत्रालय द्वारा आरक्षण व्यवस्था में हुए सधारों के संबंध में अपने विचार रख रहा हूँ। आपसे आग्रह है कि मेरे इस पत्र को ‘लोकवाणी’ शीर्षक कॉलम में प्रकाशित करने का कष्ट करें। रेलवे आरक्षण में हुए सुधार जनता को राहत पहुँचाने वाले तथा प्रशंसनीय है। आरक्षण व्यवस्था में सुधारों के तहत पूरे देश की व्यवस्था का जिस प्रकार कंप्यूटरीकरण कर दिया गया है तथा सभी आरक्षण केंद्रों को एक साथ जोड़ दिया है, इससे यात्री कहीं से भी किसी भी स्थान के लिए आरक्षण ले सकते हैं तथा वापसी के लिए भी हाथोंहाथ आरक्षण की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। आरक्षण व्यवस्था में सुधार से मध्यस्थों की भूमिका भी कम हो गई है। ईटिकटिंग के द्वारा यात्री घर बैठे-बैठे आरक्षण ले सकते हैं हालांकि इस सुविधा का लाभ अभी ज्यादा लोग नहीं उठा पा रहे हैं, फिर भी यह एक अच्छा विकल्प है। आरक्षण में सुधारों के अंतर्गत एक सुधार वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों तथा अन्य आरक्षित श्रेणियों के यात्रियों को आरक्षण-प्रपत्र के द्वारा स्वयं ही प्रत्येक प्रकार की रियायत मिल जाती है। रेलवे स्टेशनों के अलावा अनेक क्षेत्रों में भी रेल आरक्षण केंद्र खोले गए हैं, ताकि एक तो लोगों को आरक्षण हेतु दूर-दूर स्टेशनों पर न जाना पड़े तथा भीड़-भाड़ से भी राहत मिल सके।

रेल मंत्रालय प्रशंसा का पात्र है। मुझे विश्वास है भविष्य में इसी प्रकार के सुधारों का सिलसिला जारी रहेगा।

धन्यवाद।

भवदीय,

सुशील शर्मा

दिल्ली

दिनांक : 28.04.20…

Leave a Reply