Hindi Letter on “Primary Shikshak ki Post ke liye Avedan Patra”, “बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन पत्र”.

बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन पत्र लिखिए।

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय,

बेसिक शिक्षा निदेशालय,

मेरठ (उत्तर प्रदेश)।

 

विषय : प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन-पत्र।

मान्यवर महोदय,

दिनांक 10 मई, 20………… के ‘रोजगार समाचार’ में प्रकाशित विज्ञापन क्रमांक 16 के संदर्भ में मैं आपके अधीन प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए अपना आवेदन पत्र आपकी सेवा में प्रेषित कर रहा हूँ।

 

मेरा परिचय, शैक्षणिक योग्यताएँ तथा अन्य विवरण निम्नवत हैं-

नाम : जयदीप वशिष्ठ

पिता का नाम : श्री मंगलसेन वशिष्ठ

जन्म तिथि :..

पत्राचार का पता : सी-207, भारत नगर, दिल्ली।

शैक्षणिक योग्यताएँ

क्रम  कक्षा  विद्यालया  बोर्ड  पास वर्ष  प्राप्तांक तथा प्रतिशत  विषय  परीक्षा का माध्यम 

 

अन्य विवरण :

(क) संगीत, वाद-विवाद तथा अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार

(ख) स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण

(ग) कंप्यूटर का ज्ञान

आशा है कि आप मुझे साक्षात्कार में उपस्थित होने का अवसर अवश्य प्रदान करेंगे जिससे कि मैं चयन समिति के समक्ष शिक्षक के पद के लिए अपनी उपयुक्तता सिदध कर सकूँ। आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रतिया संलग्न हैं।

धन्यवाद।

आवेदक,

जयदीप वशिष्ठ

सी-207, भारत नगर, दिल्ली

दिनांक : 16.5.20….

Leave a Reply