Hindi Letter on ” Dengue phelne ke karan tatha aprayapt teyariyo ke sambandh me sampadak ko patra”, “डेंगू फैलने के कारण तथा अपर्याप्त तैयारियों के संबंध में संपादक को पत्र”.

किसी प्रतिष्ठित पत्र के संपादक को पत्र लिखकर नगर में डेंगू फैलने के कारणों की चर्चा करते हुए इससे निपटने की अपर्याप्त तैयारियों का उल्लेख कीजिए।

 

संपादक महोदय,

नवभारत टाइम्स,

बहादुरशाह जफ़र मार्ग,

नई दिल्ली-110002

विषय : डेंगू फैलने के कारण तथा अपर्याप्त तैयारियों के संबंध में।

मान्यवर,

मैं गुलाबी बाग क्षेत्र का निवासी हैं। इस पा के माध्यम से मैं आपका ध्यान नगर में डेंगू फैलने के कारणों तथा उससे निपटने की अपर्याप्त तैयारियों के संबंध में प्रशासन की अनदेखी की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ।

महोदय, बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और सड़कें टूटी होने के कारण जगह-जगह पानी जमा रहता है तथा निगम कर्मचारी घरों में जाकर ठीक प्रकार जाँच नहीं करते, जिससे डेंगू का मच्छर पनप रहा है। यदि यही हालत रही, तो जल्दी ही पूरा क्षेत्र इस बीमारी की चपेट में आ जाएगा। प्रशासन ने भी मानो आँखें मूंद रखी हैं। डेंग जैसी बीमारी से निपटने की तैयारियाँ अपर्याप्त है। न तो सड़कों के रख-रखाव पर ध्यान दिया जा रहा है और न नालों की सफाई पर जिससे जल भराव न हो। निगम कर्मचारी भी गैरजिम्मेदार होकर घूम रहे हैं।

आपसे निवेदन है कि मेरे इस पत्र को अवश्य प्रकाशित करें, जिससे जनता तथा प्रशासन दोनों सजग हो जाएँ तथा डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

धन्यवाद।

भवदीय,

अनिमेश सिंह

गुलाबी बाग

नई दिल्ली

दिनांक : 14.09.20……

Leave a Reply