Hindi Letter on “Apne Gaon me High Secondary School khulwane hetu Adhikari ko patra”, “अपने गाँव में उच्चतर स्तर का विद्यालय खुलवाने के संबंध में”.

शिक्षा निदेशक को अपने गाँव में उच्चतर स्तर का विद्यालय खुलवाने के संबंध में पत्र लिखिए।

 

सेवा में,

शिक्षा निदेशक महोदय,

शिक्षा निदेशालय,

रोहतक।

विषय : अपने गाँव में उच्चतर स्तर का विद्यालय खुलवाने के संबंध में।

मान्यवर महोदय,

मैं रोहतक जिले के खेडीसाध गाँव का निवासी हूँ तथा ग्राम सभा की शिक्षा समिति का सदस्य हूँ। हमारे गाँव में प्राथमिक स्तर के दो राजकीय विद्यालय हैं, जिनमें गाँव के लगभग सभी बालक और बालिकाएँ पढ़ते हैं।

हमारा गाँव बहुत बड़ा है, जहाँ विद्यालय जाने वाले बालक-बालिकाओं की संख्या भी काफ़ी है। हमारे गाँव के बालक-बालिकाओं को आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए लगभग चार किलोमीटर चलकर पड़ोस के एक गाँव में जाना पड़ता है। मध्यम तथा उच्च वर्ग के लोग अपने बच्चों को अपने वाहनों द्वारा विद्यालय छोड़ आते हैं. परंतु निम्न वर्ग के लोगों के बच्चों को पैदल ही जाना पड़ता है, जो अत्यंत कष्टप्रद है। वर्षा, गरमी आदि के दिनों में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। विद्यालय तक आने-जाने की उचित व्यवस्था न होने के कारण कछ बच्चे प्राथमिक कक्षाओं से आगे नहीं पढ़ पाते, जो चिंता का विषय है।

ग्राम सभा की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आपके कार्यालय में कई बार गाँव में उच्चतर स्तर का विद्यालय खोलने का आग्रह करते हुए पत्र भिजवाए गए, परंतु अभी तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में अविलंब कार्यवाही करते हुए हमारे गाँव में उच्चतर स्तर का विद्यालय खुलवाने की कृपा करें। ग्राम सभा विद्यालय के लिए जमीन देने के लिए तैयार है।

धन्यवाद।

भवदीय,

राम सिंह चौहान

सदस्य (शिक्षा समिति)

ग्राम सभा-खेड़ीसाध

दिनांक : 10.09.20..

Leave a Reply