Hindi Letter on “Accident ho jane ke karan do dino ke liye avkash hetu Principal ko patra”, “दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण अवकाश मांगते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र”.

दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण अवकाश मांगते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।

प्रधानाचार्य महोदय,

विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल,

देहरादून।

विषय : अवकाश हेतु आवेदन।

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं ‘बी’ का छात्र हैं। कल विद्यालय से घर लौटते समय मेरी साइकिल एक स्कूटर से टकरा गई, जिसके कारण मुझे काफ़ी चोट लग गई। डॉक्टर के अनुसार मुझे दस दिना तक पूर्ण विश्राम करना पड़ेगा। इसी कारण मैं आगामी दस दिनों तक विदयालय आने में असमर्थ हूँ। आपसे प्रार्थना है कि 18 अक्तूबर, 20…… से 26 अक्तूबर, 20…… तक का मेरा अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें। प्रार्थना पत्र के साथ चिकित्सक का प्रमाण पत्र भी संलग्न है।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

विपुल

कक्षा दसवीं ‘बी’

अनुक्रमांक-39

दिनांक : 17.10.20…

Leave a Reply