Hindi Letter on “Aapke Area me Bijli Apurti ki Samasya ke hetu Adhikari ko Patra”, “क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या को समझाते हुए संबंधित अधिकारी को पत्र”.

दिल्ली विद्युत बोर्ड के प्रबंधक को एक शिकायती पत्र लिखिए, जिसमें परीक्षा के दिनों में बार-बार बिजली चले जाने के कारण असुविधा का वर्णन किया गया हो।

अथवा

अपने क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या को समझाते हुए संबंधित अधिकारी को पत्र लिखिए

 

 

प्रेषक करण कुमार,

बी-3007, तिलक नगर,

नई दिल्ली।

प्रबंधक महोदय,

दिल्ली विद्युत बोर्ड,

दिल्ली।

विषय : तिलक नगर क्षेत्र में बार-बार बिजली के चले जाने के संबंध में।

महोदय,

मैं, करण कुमार नई दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र का निवासी हूँ तथा यहाँ के ‘नागरिक मंच’ का सचिव हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान इस क्षेत्र में बिजली के बार-बार चले जाने के कारण उस क्षेत्र के निवासियों को होने वाली असुविधा की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ।

इस क्षेत्र में बिजली की आँख-मिचौनी के खेल से क्षेत्र के सभी निवासी बहुत परेशान हैं, पर इसकी सबसे बड़ी हानि उठानी पड़ रही है-विद्यार्थियों को। विद्यार्थियों की परीक्षाएँ निकट हैं। इन दिनों में जब बिजली बार -बार आती-जाती रहती है, तो उनकी परीक्षा की तैयारी में व्यवधान पड़ता है। गरमी के दिनों में मुसीबत और भी बढ़ जाती है। गरमी से बचने के लिए पंखे चलाना भी जरूरी हो जाता है।

महोदय, बिजली के बार-बार आने-जाने से विद्यार्थियों के अंकों पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है तथा जब परीक्षा में उनके अंकों का प्रतिशत कम रह जाता है, तो उन्हें मनचाहे कॉलेज तथा वर्ग में प्रवेश से वंचित हो जाना पड़ता है।

मेरा आपसे अनुरोध है कि आप बिजली की आपूर्ति को ठीक करने के लिए आवश्यक कदम उठाएँ तथा एस प्रवध करें कि विद्यार्थियों के पढ़ने के समय में बिजली बार-बार न जाए।

सधन्यवाद।

भवदीय,

करण कुमार

दिनांक : 16.1.20..

Leave a Reply