Hindi Letter for “Principal ko School ki Safai ke sambandh me Sujhav Patra”, “प्रिंसिपल को स्कूल की सफ़ाई के सम्बन्ध में सुझाव पत्र ” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

आपका नाम मोहन राकेश है। आप नैशनल हाई स्कूल राजपुरा में पढ़ते हैं, अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना-पत्र लिखो जिसमें स्कूल की सफाई के सम्बन्ध में कुछ सुझाव दिए गए हो।

 

सेवा में

 

मुख्याध्यापक महोदय,

नैशनल हाई स्कूल,

राजपुरा।

 

श्रीमान् जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपका ध्यान पिछले कुछ दिनों से स्कूल की सफाई की बिगड़ रही हालत की ओर दिलाना चाहता हूँ। प्राय: स्कूल लगते समय कक्षा के आगे कूड़े के ढेर लगे दिखाई देते हैं।

मेरी आप प्रार्थना समझें या सुझाव समझें आप सफाई कर्मचारी को सख्त चेतावनी दें कि वह किसी भी श्रेणी के आगे कूड़े की ढेरी न लगाए। वह स्कूल का सारा कूड़ा कर्कट इकट्ठा करके किसी उचित स्थान पर फैंकें।

आप सभी विद्यार्थियों को सख्त चेतावनी दें कि वे फलों, मूंगफली के छिलकों और रद्दी कागज़ को कूड़ादान में डालें। इधर-उधर न फैंकें। प्रत्येक कक्षा के कमरे के बाहर कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए। आशा है आप मेरे सुझावों की ओर ध्यान देंगे और स्कूल की सफाई का यथा-सम्भव प्रबन्ध करवाएंगे।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

मोहन राकेश

कक्षा आठवीं (ख)

दिनांक : 5 मार्च, 2011

Leave a Reply