Hindi Letter for “Principal ko School ki Bus Service badhane ke liye Prarthna Patra ”, “प्रिंसिपल को स्कूल की बस सेवा बढ़ने के लिए प्रार्थना पत्र” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

अपने विद्यालय की प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए जिसमें आप के स्टॉप तक विद्यालय की बस सेवा बढ़ाने की प्रार्थना की गई हो।

Principal ko School ki Bus Service badhane ke liye Prarthna Patra 

 

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

सेंट जार्ज चाइल्ड स्कूल,

ओखला, नई दिल्ली।

 

मान्यवर,

में आपके विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा हैं। मैंने इस विद्यालय में अभी-अभी प्रवेश लिया है। मैं नेहरू नगर जी० एच० 13 क्षेत्र में रहती हैं। विद्यालय की बस जी० एस० ॥ तक आती है। जिसके कारण मुझे प्रतिदिन एक किलोमीटर पैदल चलकर बस पकड़नी होती है। कभी-कभी बस छूट भी जाती है तथा वर्षा के दिनों में और भी

कठिनाई होती है। विद्लाय से आते समय भी बहत असविधा होती है। मेरी ही स्टॉप से चार छात्राएँ और भी विद्यालय आती हैं।

आपसे प्रार्थना है कि बस नं06 को जी० एच० 13 तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान करें जिससे कि हम सबको समय से विद्यालय पहुंचने में कोई कठिनाई न हो। धन्यवाद सहित,

आपकी आज्ञाकारणी शिष्या,

प्रवीण बाला

कक्षा आठ (क)

दिनांक 15.4.201…

Leave a Reply