Hindi Letter for “Principal ko Scholarship ke liye Prarthna Patra”, “प्रधानाचार्य को अपनी कठिनाईयों का वर्णन करते हुए छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र”.

अपने प्रधानाचार्य को अपनी कठिनाईयों का वर्णन करते हुए छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र

Principal ko Scholarship ke liye Prarthna Patra 

 

लिखें।

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय,

एम० जी० एन० पब्लिक स्कूल,

रामपुरा फूल।

 

आदरणीय महोदय,

यता हेतु प्रार्थना पत्र।

सविनय निदन है कि निवेदन है की मै आपके  स्कूल की कक्षा नवम का छात्र हूँ। मेरे पिता जी एक साधारण दुकानदार हैं।

घर में वे अकेले कमाने वाले हैं तथा उनकी मासिक आय 4000 रु० है। हमारे घर में मेरे दो बहिनों के अतिरिक्त दादी तथा दादा जी भी रहते हैं। पिता जी की इतनी कम आय से परिवार का निर्वाह बड़ी कठिनाई से होता है।

मैं अपनी कक्षा में सदैव प्रथम आया हूँ तथा मैंने स्कूलकी ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया है। मैं आप से विनती करता हूँ कि मुझे स्कूलकी ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करें। बिना आर्थिक सहायता से मैं अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकता। आशा है आप मेरी सहायाता करेगें जिससे कि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं सदैव इसी प्रकार परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करूंगा तथा विद्यालय का नाम रोशन करूंगा।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी शिष्य

कमलजीत।

Leave a Reply