Hindi Letter for “Pariksha me Pratham aane par Mitra ko Badhai Patra”, “परीक्षा में प्रथम आने पर मित्रको बधाई पत्र” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

परीक्षा में प्रथम आने पर मित्रको बधाई पत्र।

Pariksha me Pratham aane par Mitra ko Badhai Patra 

परीक्षा भवन,

……. शहर,

15-7-2011

 

परम स्नेही रजनीश,

स्प्रेमभिवादन।

आज की सुबह मेरे लिए सर्वाधिक सुखदायक सुबह है। आज के समाचार पत्र के प्रथम पृष्ठ पर तुम्हारा मनमोहक भोलाभाला चेहरा मुस्कराता हुआ नजर आया। मुझे उमीद न थी कि आपका परीक्षा परिणाम आज घोषित होगा। मुझे यह जानकर अपार प्रसन्नता हुई कि तुम पंजाब प्रान्त में प्रथम स्थान पर आए हो। दौड़ता भागता मैं घर के हर सदस्य के पास गया और उन्हें यह समाचार सुनाया जिसे सुनकर वे सभी फूले न समाए।

मैं तुम्हारी इस सफलता पर प्रसन्न हूँ। मैं जानता था कि आप प्रतिदिन 7-8 घण्टे पढ़ते थे। हर विषय पर आपका अधिकार था। मैं तुम्हें अनगिनत बधाई देता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि प्रति वर्ष मैं इसी प्रकार तुम्हारा चित्र समाचार पत्र में देखता रहूँ।

चाचा जी, चाची जी को प्रणाम। छोटे भाई बहिनों को प्यार। शेष मिले पर।

तुम्हारा अभिन्न मित्र,

संजय

Leave a Reply