Hindi Letter for “Mitra ko Janamdin par Nimantran Patra”, “मित्र को जन्मदिन पर निमन्त्रण पत्र” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

अपने मित्र को जन्मदिन पर निमन्त्रण पत्र भेजते हए पत्र लिखिए।

12, सूर्या विहार,

…………….शहर

15 जून, 2011

 

प्रिय संजीव,

सादर नमस्कार

पिछले कई दिनों से न तुम्हारा पत्र आया है और न ही कोई समाचार । लगता है कि तुम दोस्त को भूल गए हो। परन्तु हम सब तुम्हें नहीं भूले हैं। घर पर भी सब आपको याद करते हैं।

तुम्हें 2 जुलाई का दिन तो नहीं भूला होगा। अपने वायदे के अनुसार तुम्हें इस बार इस दिन हमारे यहाँ अवश्य आना है। अब तो तुम समझ ही गए होंगे कि 2 जुलाई को क्या है ? इस दिन मेरा जन्म दिन है। पिछले वर्ष तुम अस्वस्थता के कारण नहीं आ सके थे, पर प्रिय मित्र इस बार कोई बहाना मत बनाना। इस अवसर पर मैंने अपने सभी मित्रों को बुलाया है। वे सभी आपसे मिलकर अति प्रसन्न होंगे। यदि आप आओगे तो कार्यक्रम का मजा दुगुना हो जाएगा। प्रात:काल हवन होगा, दोपहर को प्रतिभोज तथा रात्रि को माँ भगवती का जागरण। दिन भर खूब आनन्द लेगें।

पूज्य पिता जी, पूज्या माता जी को सादर प्रणाम।

तुम्हारी प्रतीक्षा में,

तुम्हारा अभिन्न मित्र

हेमन्त

One Response

  1. Netik February 25, 2021

Leave a Reply