Hindi Letter for “Mahila Asuraksha par Badhti Ghatnao par Chinta vyakt karte hue Sampadak ko patra”,”महिला असुरक्षा पर बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए संपादक को पत्र”

महिला असुरक्षा पर बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए संपादक को पत्र

परीक्षा भवन

दिनांक…….

संपादक

दैनिक हिन्दुस्तान

कस्तूरबा गाँधी मार्ग

नई दिल्ली

विषय : महिला असुरक्षा पर बढ़ती घटनाओं पर चिंता

महोदय !

मैं लोकप्रिय समाचारपत्र के माध्यम से महिलाओं के साथ घट रही घटनाओं की ओर आपका ध्यान खींचना चाहता हूँ। कोई ऐसा दिन नहीं जाता जिस दिन किसी महिला के साथ घटना न घटती हो। राह चलती महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं। घटनाएँ इतनी भयप्रद हैं कि दिल दहल जाता है। छेड़छाड़, बलात्कार, चेन झपट, मार-पीट रोजमर्राह की बात हो गई हैं। प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पुलिस गश्त बढ़ाकर और अपराधियों के लिए कड़े कानून लागू कर इस समस्या को रोका जा सकता है।

भवदीय

अ,ब,स

दिनांक…

Leave a Reply