Hindi Letter for “Kaksha ka Section Change karane ke liye Principal ko Patra”, “कक्षा का सेक्शन बदलने के लिए प्रिंसिपल को प्रार्थना पत्र ” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

मान लीजिए आपका नाम सुरेन्द्र है आप आठवीं कक्षा के छात्र हो। आपके गांव का नाम रामपुर है। आप सेक्शन से बीमें जाना चाहते हैं। इसके लिए उचित कारण बताते हुए अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को प्रार्थना-पत्र लिखिए।

 

सेवा में,

मुख्याध्यापक महोदय,

खालसा हाई स्कूल,

राजपुरा।

 

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में आठवीं ए कक्षा का छात्र हूँ। मेरा गाँव रामपुर है। मेरे गाँव के अन्य छात्र ‘बी’ सैक्शन में पढ़ते हैं। मैं अपने गाँव का अकेला ही छात्र सैक्शन ‘ए’ में पढ़ता हूँ।

श्रीमान जी जब कभी मुझे स्कूल से छुट्टी लेनी होती है तो उस दिन अध्यापकों द्वारा करवाया गया काम और घर का काम (Home-work) का मुझे पता चल नहीं पाता। जिस कारण पढ़ाई में काफी रुकावट पड़ती है और स्कूल में छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र भेजने में भी कठिनाई होती है। इस कारण कई बार अध्यापकों का दण्ड भी सहन करना पड़ता है।

आपसे प्रार्थना है कि आप मेरा नाम सैक्शन ‘ए’ से ‘बी’ में बदल दें। मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

सुरेन्द्र

दिनाक : 12 फरवरी, 2011

कक्षा : आठवीं

Leave a Reply