Hindi Letter for “Dakiye ki Shikayat ke liye Post Master ko Patra ”, “डाकिये की शिकायत के लिए पोस्ट मास्टर को पत्र” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

मान लो आपका नाम सोमनाथ है। आप मुहल्ला पक्का बाग फगवाड़ा में रहते हैं। आप पोस्ट मास्टर को डाकिये की शिकायत के लिए पत्र लिखो।

Dakiye ki Shikayat ke liye Post Master ko Patra 

 

सेवा में

श्रीमान डाकपाल महोदय,

फगवाड़ा।

 

मान्यवर

इस पत्र के द्वारा मैं आपका ध्यान अपने मुहल्ले पक्का बाग में पत्र वितरित करने वाले डाकिया राम पाल के अप्रिय व्यवहार की और दिलाना चाहता हूँ। श्री राम पाल जी डाक बांटने में अत्यन्त लापरवाही से काम करते हैं। नियमित समय पर आनातो उसने कभी सीखा ही नहीं। कभी-कभी तो सन्धया की डाक वितरण करने की बजाए साथ में घर ले जाता है और दूसरे दिन बांटते हैं। मुझे एक आवश्यक पत्र की प्रतीक्षा थी जो मुझे एक दिन देर से प्राप्त हुआ। पोस्ट आफ़िस से पता चला कि यह पत्र तो उसे एक दिन पहले सौंप दिया गया था। पत्र समय पर न मिलने के कारण मैं इन्टरव्यू में भाग नहीं ले सका। आप स्वयं अनुभव लगा सकते हैं कि इन्होंने किस प्रकार मेरे भविष्य से खिलवाड़ किया है।

दूसरी बात वे पत्र घर में भी ठीक तरह से नहीं देते हैं। गली में खेलते हुए बच्चों को पकड़ा कर चले जाते हैं। बच्चे या तो फाड़ देते हैं या फिर नाली में फैंक देते हैं। अगर उनसे कुछ कहें तो वे असभ्य भाषा का प्रयोग करते हैं। आपसे विशेष प्रार्थना है कि या तो उन्हें बदल दें या फिर उचित व्यवहार एवं कार्य करने का ढंग सिखाया जाए। मैं इसके लिए आपका आभारी रहूँगी।

धन्यवाद।

प्रार्थी

सोमनाथ

दिनांक : 12 अप्रैल, 2011

Leave a Reply