Hindi Letter for “Bus Conductor ke Abhadra Vyavhar ki Shikayat ke liye Adhikari ko Patra”, “बस कंडक्टर के अभद्र व्यवहार की शिकायत के लिए अधिकारी को पत्र” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

पंजाब रोडवेज के महाप्रबन्धक को बस परिचालक के अभद्र व्यवहार की शिकायत कर पत्र लिखें।

Bus Conductor ke Abhadra Vyavhar ki Shikayat ke liye Adhikari ko Patra 

 

सेवा में,

महाप्रबन्धक महोदय,

पंजाब रोडवेज, मोगा डिपो,

मोगा (पंजाब)

 

महोदय,

मैं इस पत्रके द्वारा आपका ध्यान मोगा की बस नं० पी० बी० 1706 के बस परिचालक के अभद्र व्यवहार की ओर दिलाना चाहती हैं। यह बस प्रात: 7.40 पर मोगा से बरनाला की ओर जाती है। मैं मोगा से इस बस में सवार हुई। बस में लगभग 30 यात्री थे। बस के चलने के बाद परिचालक ने टिकट काटनी शुरू की। वह अनपढ़ सवारियों से पैसे तो ले रहा था बदले में उन्हें टिकट नहीं दे रहा था। मेरी बारी आने पर उसने मुझ से पैसेतो ले लिए लेकिन टिकट न दी। टिकट की मांग करने पर उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। मैंने उसे काफी समझाने का प्रयास किया कि पैसे लेकर उसे टिकट देना चाहिए और महिला सवारी से ठीक व्यवहार करना चाहिए। लेकिन इन बातं का उस पर कोई प्रभाव न पड़ा। बस में सवार अन्य दो-चार यात्रियों ने समझाने का प्रयत्न किया लेकिन उसके कानों पर तक न रेंगी। आपसे नम्र निवेदन है कि आप इस परिचालक के विरुद्ध उचित प्रशासनिक कार्यवाही करें। सरकारी खजाने पर चूना लगाने वाले ऐसे बेईमान व्यक्ति के लिए रोडवेज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। आशा है आप मेरी प्रार्थना को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में उचित कार्यवाही करेगें। धन्यवाद सहित

भवदीय

रमनदीप कौर 12 राम नगर

मोगा

दिनांक : ……..

Leave a Reply