Hindi Letter “Dakiye ki Shikayat karte hue Postmaster ko patra”, “डाकिए की शिकायत करते हुए पोस्ट मास्टर को शिकायत पत्र ” for Class 7, 8, 9, 10, 11 and 12 Students.

अपने क्षेत्र में डाक-वितरण की समस्या का उल्लेख करते हुए डाकपाल महोदय को पत्र लिखिए।

सेवा में,

डाकृपाल महोदय

तिलक नगर डाकघर

नई दिल्ली।

6 अक्टूबर 200…

 

विषय : सुभाषनगर क्षेत्र की डाक-वितरण व्यवस्था के संबंध में

मान्यवर,

इस पत्र के माध्यम से हम सुभाषनगर क्षेत्र के निवासी आपका ध्यान अपने क्षेत्र में डाक-वितरण की असंतोषजनक व्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।

सुभाषनगर क्षेत्र में श्री कालूराम नाम का पत्रवाहक है, जो डाक-वितरण का कार्य ठीक प्रकार से नहीं कर रहा। श्री कालूराम पत्रों को घरों के सामने फेंक जाते हैं अथवा एक बंडल बनाकर चार-पाँच घरों के पत्र इकट्ठे दे जाते हैं। कई बार खेलते हुए बच्चों को भी पत्र देकर जाना उसकी आदत सी बन गई है।

श्री कालूराम के सही ढंग से कार्य न करने के कारण अनेक बार अनेक आवश्यक पत्र संबंधित व्यक्तियों को देरी से मिलते हैं, जिसके कारण उन्हें हानि भी उठानी पड़ती है। पत्र-पत्रिकाओं के संबंध में स्थिति और भी गंभीर है। अधिकांश पत्रिकाएँ सही व्यक्ति तक नहीं पहुँचती। इन सबके कारण इस क्षेत्र के निवासी बेहद परेशान हैं।

आपसे अनुरोध है कि आप किसी अधिकारी को भिजवाकर इस संबंध में जाँच करवाएँ तथा श्री कालूराम भान पर किसी कर्तव्यनिष्ठ पत्रवाहक की नियुक्ति करके कतार्थ करें।

भवदीय,

मनिंदर सिंह सेठी

सचिव,

सुभाषनगर सुधार समिति

नई दिल्ली।

Leave a Reply