Hindi Essay, Story on “Tu Kahe So Sach Hai Dhaddho”, “तू कहे सो सच्च है ढढ्ढो” Hindi Kahavat for Class 6, 7, 8, 9, 10 and Class 12 Students.

तू कहे सो सच्च है ढढ्ढो, तू कहे सो सच

Tu Kahe So Sach Hai Dhaddho

होली के दिन थे। कई बदमाशों ने एक बुढ़िया को लूटा और एक अरथी बनाकर उस पर उसे बांधकर ले चले कि कहीं दूर जंगल में छोड़ आवें। बुढ़िया चिल्लाती-पुकारती रही कि इन सबने मुझे लूट लिया है। इस पर चोर कहते, “तू कहे सो सच्च है ढढ्ढो, तू कहे सो सच।”

लोगों ने समझा कि होली का स्वांग है कोई, नहीं तो बुढ़िया के लूटने की बात खुद चोर ही सच कैसे बताते?

Leave a Reply