Hindi Essay, Paragraph on “Myself”, “मैं (एक लड़की)”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मैं (एक लड़की)

Myself

मेरा नाम आयशा नूर है। मैं दस वर्ष की हूँ। नूर मेरा उपनाम है।

मेरे पिता का नाम श्री अहमद नूर है। वह एक अधिकारी हैं। मेरी माँ एक घरेलू महिला हैं। मेरे माँपिताजी मुझे बहुत प्यार करते हैं। माँ मुझे प्रतिदिन अच्छी-अच्छी कहानियाँ सुनाती हैं। प्रत्येक रविवार दिन का भोजन करने हम किसी रेस्तराँ में जाते हैं। मैं स्वस्थ किन्तु दुबली-पतली हूँ। मेरा रंग गोरा है एवं बाल लम्बे हैं। पढ़ने, संगीत सुनने एवं पेंटिंग में मेरी विशेष रुचि है।

मेरा विद्यालय मेरे घर के समीप ही है। विद्यालय म जाना मुझे अच्छा लगता है। मेरी अध्यापिकायें बहुत अच्छी हैं। वह बहुत सरल ढंग से हमें पढ़ाती हैं। मुझे वे बहुत पसन्द हैं। मेरी बहुत-सी सहेलियाँ हैं। अपने घर के निकट बड़े-से पार्क में मैं उनके साथ खेलती हूँ। हम अक्सर एक-दूसरे के घर जाते हैं।

Leave a Reply