Hindi Essay, Paragraph on “Internet Par Sandesh”, “इंटरनेट पर संदेश”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

इंटरनेट पर संदेश

Internet Par Sandesh

आज के अत्याधुनिक वैज्ञानिक युग में कंप्यूटर हमारे जीवन का मख्य भाग बन गया है। इसके अभाव में आज हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। आज हम अपने रूम या ऑफिस में बैठे-बैठे देश-विदेश जहाँ भी चाहें इंटरनेट द्वारा अपना संदेश भेज सकते हैं। लेकिन यह इंटरनेट जितना सुविधाजनक है, उतना ही खतरनाक भी है। इसमें ई-मेल आई.डी. में ‘स्पैम’ में अनजाने संदेश आते रहते हैं। कई लोग अज्ञानवश इन अनजाने संदेशों को पढ़कर उनके प्रलोभन में आ जाते हैं। इन संदेशों में कई बार लॉटरी खुलने का संदेश आता है, तो कई बार किसी विदेशी द्वारा अपना पैसा हमारे बैंक में जमा करवाने का प्रस्ताव आता है ताकि वह अपने पैसे से हमारे साथ साझेदारी करके भारत में व्यापार कर सके। जो लोग इन संदेशों को सत्य जानकर इनके चंगल में फँस जाते हैं, वे अक्सर ठग लिए जाते हैं। उनके बैंक से पैसे निकल जाते हैं और वे लुट जाते हैं। इस प्रकार इंटरनेट का इस्तेमाल जितना लाभदायक है, उतना हानिकारक भी है। होशियार और चालाक लोग अक्सर सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फँसाकर उन्हें लूट लेते हैं। कई लोग तो इंटरनेट द्वारा लड़कियों को अपने जाल में फँसाकर उनसे शादी तक कर लेते हैं और बाद में उन्हें छोड़ देते हैं। इस प्रकार की घटनाएँ आजकल बहुत घट रही हैं। जिनसे आज का युवा वर्ग अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। इससे बचने के लिए अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता  है।

Leave a Reply