Hindi Essay, Paragraph on “Cycle Chalane ka Anubhav”, “साइकिल चलने का अनुभव”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

साइकिल चलने का अनुभव

Cycle Chalane ka Anubhav

साइकिल चलाने के कई लाभ हैं। साइकिल चलाने से स्वास्थ्य अच्छ। रहता है और प्रदूषण भी नहीं बढता। यातायात का यह सबसे सस्ता और सबसे अधिक भरोसे का साधन है। पाकर मैं रोमांचित हो मांगनी पड़ती थी।

मुझे पिछले जन्मदिन पर एक साइकिल उपहार में मिली। साइकिल पाकर मैं रोमांचित हो उठा। इससे पहले जब भी जरूरत पड़ती मुझे साइकिल मांगनी पड़ती थी। अब मेरी स्वयं की साइकिल है। यह बहुत हल्की है और इसका रंग हरा है। मेरा जब मन करता है मैं इस पर घूम लेता हूँ, मुझे इस पर गर्व है।

अब मैं विद्यालय भी साइकिल पर जाता हूँ। कभी-कभी मेरा मित्र भी मेरे साथ जाता है। सड़क पर साइकिल चलाने में बहुत सावधानी की आवश्यकता होती है। क्योंकि सड़कों पर बहुत भीड़ होती है और यातायात भी बहुत होता है। मैं साइकिल चलाते वक्त सुरक्षा के लिये घण्टी बजाता हूँ। इसकी आवाज बहुत संगीतमय है।

मैं अपनी साइकिल को सदैव साफ रखता हूँ और तेल लगाता रहता हूँ ताकि यह आराम से चलती रहे। मैं इसके टायर में पंक्चर भी खटी लेता हैं। मेरे पास साइकिल है, इसलिये कहीं आने-जाने पर मेरे और लगते। मैं अक्सर शाम को अपने मित्रों के साथ साइकिल चलाता हूँ।

अन्य लाभों के अलावा साइकिल मुझे प्रतिदिन अच्छा व्यायाम है और मुझे स्वतन्त्रता उपलब्ध कराती है।

Leave a Reply