Hindi Essay, Paragraph on “Crow ”, “कौवा”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

कौवा

Crow 

कौवा एक साधारण पक्षी है जो भारत के अधिकतर हिस्सों में पाया जाता है। यह इन्सान की फेंकी हुयी बहुत-सी चीज़ों को खा जाता है। इसे अक्सर कूड़ेदान पर बैठा देखा जा सकता है। यहाँ से उठाकर यह कुछ-न-कुछ खाता रहता है। इस तरह कौवा एक सफाई कर्मचारी की तरह है जो वातावरण को साफ रखने में मदद करता है।

कौवे का रंग गहरा काला और गर्दन सलेटी होती है। कौवे की चोंच लम्बी और बहुत सख्त होती है। इसकी आवाज़ तेज और कर्कश होती है। यद्यपि कौवा डरपोक नहीं माना जाता है फिर भी यह समूह में रहता है।

कौवा मित्र-पक्षी भी नहीं माना जाता है। यह एक बहुत चालाक पक्षी होता है.

कौवे से जुड़ी बहुत-सी कहानियाँ और किंवदन्तियाँ हैं जो यही सिद्ध ही हैं कि कौवे की चुस्ती और चालाकी जगप्रसिद्ध है।

Leave a Reply