Hindi Essay, Paragraph on “Cricket ka ek Match”, “क्रिकेट का एक मैच”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

क्रिकेट का एक मैच

Cricket ka ek Match

क्रिकेट हमारे विद्यालय का लोकप्रिय खेल है। अधिकतर बच्चे क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक की भी इसमें विशेष रुचि है। हमारे विद्यालय का खेल का मैदान बहुत बड़ा है और हम अक्सर उसमें क्रिकेट खेलते हैं।

कुछ दिन पहले हमारे विद्यालय एवं रामजस विद्यालय की टीमों के मध्य क्रिकेट का एक मैच खेला गया। यह सीमित ओवरों का मैच था। दोनों टीमें ठीक समय पर मैदान में पहुँच गयीं। खेल सुबह नौ बजे प्रारम्भ हुआ, लगभग 500 लोग मैच देखने के लिये इकट्ठे हुये।

हमारे विद्यालय की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हमारी टीम ने खेलना प्रारम्भ किया। बीस रन बने थे कि नजार 12 रन पर आउट हो गया। इसके बाद करीम बल्लेबाजी करने आया और उसने बहुत तेजी से रन बनाने शुरू किये। मैच देखने वालों में उत्साह माहौल था। दूसरे छोर का खिलाड़ी कुल 18 रन पर कैच आउट हो गया। के बाद हमारी टीम के कप्तान अमजद ने मोर्चा संभाला जो एक हरफनमौला खिलाडी है। उसने 30 रन बना लिये थे मगर एक तेज़ गेंद पर वह एल.बी.डब्ल्यू. आउट हो गया। उसने एक छक्का और दो चौकों की मदद से रन बनाये। निश्चित 30 ओवरों के बाद हमारी टीम के कुल 120 रन बने थे।

दोपहर के भोजन के बाद रामजस विद्यालय ने खेलना प्रारम्भ किया। उनके प्रारम्भिक बल्लेबाजों ने जमकर खेलना प्रारम्भ किया। धीरे-धीरे उनके रनों की संख्या बढ़ने लगी। पर एक बार उनके विकेट गिरने प्रारम्भ हुये तो फिर वे हमारे तेज़ गेंदबाजों के आगे ठहर नहीं सके। 25 ओवरों में वे केवल 70 रन ही बना पाये। पर बाद के बल्लेबाजों ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पारी को 105 रन तक ले गये।

इस तरह जम कर मुकाबला हुआ मगर वे 15 रनों से मैच हार गये। मैंने मैच का पूरा आनन्द उठाया, विशेषकर इसलिये कि तीन महत्त्वपूर्ण विकेट मैंने ही लिये थे।

Leave a Reply