Hindi Essay on “Vigyan ke Chamatkar”, “विज्ञान के चमत्कार”, Hindi Essay for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

विज्ञान के चमत्कार

Vigyan ke Chamatkar

3 Hindi Essay on “Vigyan ke Chamatkar”

निबंध नंबर:- 01

हम विज्ञान के ऐसे युग में जी रहे हैं जो नित्य निरंतर आधुनिकता के नए शिखर छू रहा है। आज सीमा रहित जल, थल और आकाश हमारी पहुँच के अंदर हैं। हमारा जीवन वैज्ञानिक आविष्कारों द्वारा सरल और आरामदायक  हो गया है। रेडियो, टेलीविज़न, रेफ्रीजरेटर, टेलिफोन आदि विज्ञान की ही देन

आज यातायात के साधन नित्यप्रति सुविधाजनक होते जा रहे हैं। विमान मुसाफिर और भारी से भारी सामान ले जाने में सक्षम हैं। रेलगाड़ी की रफ़तार में अत्याधिक सुधार से दो शहरों के बीच की दूरी घटती जा रही है।

रेडियो, टेलीविज़न, मोबाइल, वायरलेस आदि दुनिया को अत्यधिक छोटा करके हमारे घर तक ले आए हैं। अब देश-विदेश की खबर पाना या वहाँ बात करना बटन दबाने जितना सरल है।

कंप्यूटर और इंटरनेट द्वारा ज्ञान का विशाल भंडार हमारी उँगलियों में सिमट आया है। आनेवाली प्राकृतिक आपदाओं की सूचना, भयंकर बीमारियों से जूझने के लिए दवाइयाँ व अन्य कई ऐसे सरस जीवन के साधन, विज्ञान की देन हैं। । यदि मानव कल्याण के लिए विज्ञान का प्रयोग हो तो यह सदैव वरदान रूप में हमारे लिए कार्य करेगा।

 

निबंध नंबर:- 02

 

विज्ञान के चमत्कार

Vigyan ke Chamatkar 

आज विज्ञान का युग है। विज्ञान ने हमारे संसार को बदल दिया है। आज वह युग नहीं है जो हमारे पूर्वजों ने देखा था। अगर आज वे वापिस आ जायें तो बदली हुयी दुनिया को नहीं पहचान पायेंगे।

आज हम बिजली और उससे जुड़े विभिन्न आविष्कारों जैसे टेलीविजन रेडियो, टेलीफोन इत्यादि का उपभोग कर रहे हैं। जीवन रक्षक दवाइयाँ कम्प्यूटर इन्टरनेट, कार एवं हवाई जहाज सबने जीवन में काफी परिवर्तन ला दिया है। स्वप्न जैसे साकार हो उठा है।

विज्ञान ने विभिन्न प्रकार से हमारे जीवन को आरामदेह बना दिया है। आज हम बहुत कम समय में बहुत सारे काम करने में सक्षम हैं चाहे वह मीलों देश-विदेश का सफर हो, खाना बनाना हो, कपड़े धोना हो, हिसाब-किताब करना हो या मनोरंजन। विज्ञान की सहायता से सब कुछ चुटकियों में हो सकता है। विज्ञान ने संसार को छोटा और हमारी पहुँच के अन्दर बना दिया है। इन्सान ने समय और दूरी पर विजय प्राप्त कर ली है।

आज विज्ञान के सहारे इन्सान हर बीमारी का इलाज ढूँढ पाया है। इसने हमारे जीवन को सरल एवं जीवन काल को लम्बा कर दिया है। आधुनिक जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसको विज्ञान ने प्रभावित न किया हो।

प्रतिदिन कोई-न-कोई नयी खोज की जा रही है या पिछले आविष्कार में सुधार किये जा रहे हैं। उपलब्ध सुविधाओं को और तीव्र, सुरक्षित आर अधिक आरामदेह बनाने के प्रयत्न निरन्तर जारी हैं।

 

निबंध नंबर:- 03

विज्ञान के चमत्कार

Wonders of Science

रूपरेखा 

विज्ञान ने जीवन के हर क्षेत्र में असर डाला है, सुखसुविधा के साधन दिए हैं, बीमारियों का इलाज, बिजली से सुविधा, यातायात के साधन, संचार के साधन, अंतरिक्ष की खोज, विज्ञान से हानियाँ इसे अच्छे कामों में लगाना चाहिए।

आधुनिक युग विज्ञान के चमत्कारों का युग है । जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विज्ञान की उपलब्धियों को देखा जा सकता है । विज्ञान के विभिन्न आविष्कारों ने हमारे जीवन को पहले की तुलना में अधिक सुखद और सुविधाजनक बना दिया है । विज्ञान ने मानव जीवन के हरेक पहलू पर अपनी छाप छोड़ी है । इसने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है।

विज्ञान ने मानव को बहुत अधिक सुख-सुविधाएँ प्रदान की हैं। पिछले दो सौ वर्षों में विज्ञान के एक से बढकर एक चमत्कार हुए हैं । स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बदलाव देखा जा सकता है । नई-नई औषधियों और टीकों की खोज के कारण महामारी पर रोक लगी है । अनेक जानलेवा बीमारियों पर काबू पा लिया गया है । आज चीर-फाड़ की विधि से पेट, हृदय और मस्तिष्क की बीमारियों की चिकित्सा संभव हो गई है। आधुनिक चिकित्सा यंत्र विज्ञान के चमत्कार हैं । चिकित्सा विज्ञान ने काफी प्रगति की है।

बिजली विज्ञान का एक बड़ा चमत्कार है । बिजली के आविष्कार ने हमारे जीवन में प्रकाश ला दिया है। अब हम घर बैठे ही ठंडी हवा खा सकते हैं । इसकी सहायता से सर्दियों में मकान को गरम रखा जा सकता है । इसने तरह-तरह की मशीनों को चलाने की शक्ति प्रदान की है । टी.वी., फ्रिज, कूलर, ए.सी. आदि बिजली से चलने वाले उपकरण हैं।

विज्ञान ने हमें यातायात के नए साधन उपलब्ध कराए हैं । अब मानव आरामदायक कारों, बसों, रेलगाड़ियों और वायुयानों में यात्रा कर सकता है। मालगाड़ी, ट्रक और जलयान माल ढोने के सस्ते और सुलभ साधन हैं। यातायात के साथ-साथ संचार का क्षेत्र भी चमत्कारों से भरा है । हजारों मील दूर बैठे व्यक्ति से टेलीफोन या मोबाइल फोन पर बातचीत की जा सकती है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा तथा समाज-कल्याण के क्षेत्र में बहुत लाभ हुआ है । इससे घरेलू व्यापारिक कामों में बहुत सहायता मिलती है।

विज्ञान के कई और चमत्कार भी हैं । इनमें रेडियो, टेलीविजन और कंप्यूटर का प्रमुख स्थान है । रेडियो और टेलीविजन के द्वारा ज्ञान और मनोरंजन का अद्भुत कार्य हो रहा है । टेपरिकार्डर, वी. सी. आर., वी. सी. डी. आदि कितने ही उपकरणों की सहायता से हमारा भरपूर मनोरंजन होता है । संगीत के नए-नए उपकरण बाजार में आ रहे हैं । कंप्यूटर ने तो हमारा जीवन ही बदल दिया है । कार्यालयों में कंप्यूटर के बिना अब काम नहीं चल सकता । आज सुपर कंप्यूटर का जमाना है।

मानव का चन्द्रतल पर उतरना एक बड़ा वैज्ञानिक चमत्कार है । विज्ञान ने मानव द्वारा अंतरिक्ष भ्रमण के असंभव से दिखाई देने वाले कार्य को संभव कर दिखाया है । अब मानव मंगल ग्रह पर उतरने की तैयारी कर रहा है । विज्ञान की सहायता से वैज्ञानिकों ने सुदूर अंतरिक्ष में जीवन की खोज के लिए कई महत्त्वपूर्ण अभियान चलाए हैं । इसके परिणामस्वरूप हमें अंतरिक्ष में छिपे अनेक रहस्यों की जानकारी प्राप्त हुई है।

मानव एक ओर तो विज्ञान का उपयोग अपने हित में कर रहा है वहीं दूसरी ओर विनाशकारी अस्त्र-शस्त्रों को बनाने में जुटा हुआ है । वह विज्ञान के चमत्कारों का दुरुपयोग करने में लगा हुआ है । हमें वैज्ञानिक चमत्कारों का सही उपयोग कर मानव जाति को विनाश से बचाना चाहिए । हमें वैज्ञानिक आविष्कारों को मानवता की भलाई के कामों में लगाना चाहिए । विज्ञान के उचित प्रयोगों से करोड़ों दीन-दु:खी लोगों के जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है।

Leave a Reply