Hindi Essay on “My School”, “मेरा विद्यालय”, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

मेरा विद्यालय

My School

रूपरेखा (Outlines)

विद्यालय को स्थिति नाम, शिक्षा का स्तर, शिक्षकशिक्षिकाओं की संख्या भवन, कक्षा, बनावट शिक्षा की व्यवस्था अनुशासन एवं खेलकूद पुस्तकालय, विद्यालय की अन्य गतिविधियाँ

मेरा विद्यालय शहर का एक आदर्श विद्यालय है । शांत एवं मनोरम स्थान में स्थित यह विद्यालय हमारे लिए विद्या का मंदिर है। यहाँ पढाई और खेल-कूद की सभी सुविधाएँ हैं । शिक्षण, अनुशासन, सफाई और चरित्रनिर्माण की दृष्टि से मेरा विद्यालय समृद्ध है।

मेरे विद्यालय का नाम है – अभिनव विद्या मंदिर । इसमें छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है । यहाँ लगभग सात सौ विद्यार्थी अध्ययन करते हैं । पच्चीस शिक्षकों के अतिरिक्त दो क्लर्क, चार चपरासी, दो माली तथा दो सफाई कर्मचारी यहाँ कार्यरत हैं।

मेरे विद्यालय का भवन विशाल और सुन्दर है । अठारह कक्षा कमरों के अतिरिक्त प्राचार्य कक्ष, ऑफिस रूम, टीचर्स रूम तथा एक सभागार है । पुस्तकालय और क्रीड़ा-कक्ष अलग बना हुआ है । विद्यालय-भवन के साथ ही एक बड़ा-सा खेल का मैदान है । कक्षा के सभी कमरे हवादार और आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। वर्गाकार खेल के मैदान के चारों ओर अशोक और गलमोहर के पेड़ लगे हुए हैं।

विद्यालय का वातावरण शिक्षा की दृष्टि से बहुत उत्तम है । यहाँ सब कुछ व्यवस्थित और अनुशासित है । अनुशासन तोड़ने वाले विद्यार्थियों को यहाँ किसी प्रकार का प्रोत्साहन नहीं मिलता है । विद्यालय परिसर में बिना अनुमति के बाहरी आदमी को प्रवेश करने का अधिकार नहीं है । पूरे विद्यालय में स्वच्छता है । कागज के टुकड़े तक कहीं बिखरे हुए नहीं मिलेंगे । कूड़ा-करकट डालने के लिए कक्षा के बाहर कूड़ादान रखे हैं। शौचालय और पेशाबघर भी गंधरहित है।

मेरे विद्यालय में शिक्षा तथा इससे जडे अन्य कार्य-कलाप बहुत अच्छी तरह से होते हैं । कक्षा कभी भी खाली नहीं रहती है । अध्यापकों को कक्षा में समय पर जाकर अपना विषय पढाना पडता है । प्राचार्य महोदय विद्यालय में घूम-घूम पर यहाँ की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखते है । कमजोर विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय में पढाया जाता है । शिक्षक प्रतिदिन छात्रों का गृहकार्य देखते हैं । यही कारण है कि मेरे विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त होते हैं । मेरा विद्यालय खेल-कूद में भी बहुत आगे है। हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है । वर्ष में एक बार वार्षिक खेलों का आयोजन किया जाता है। विद्यार्थियों की फिटनेस को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन प्रार्थना के बाद परेड होती है।

विद्यालय का पुस्तकालय विद्यार्थियों की बहुत मदद करता है । यहाँ पुस्तकों का अनोखा खजाना है । कहानियों, चटकलों तथा कार्टन की किताबों के अतिरिक्त विषय सामग्री का भी यहाँ कोई अभाव नहीं है। अंगरेजी व हिन्दी के अखबार तथा पत्रिकाएँ यहाँ नियमित रूप से आती हैं। प्रत्येक शनिवार को विद्याथियों की विशेष गोष्ठी होती है जिसमें अत्याक्षरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता या सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होती है । विद्यालय के वार्षिकोत्सव के दिन. विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं । इसके अतिरिक्त बाल दिवस, शिक्षक दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

मेरा विद्यालय प्रत्येक दृष्टि से अच्छा है । यहाँ विद्यार्थियों को अपने शारीरिक और मानसिक विकास के लिए परा अवसर मिलता है।

 

Leave a Reply