Hindi Essay on “Meri Pustak”, “मेरी पुस्तक”, Hindi Essay for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरी पुस्तक

Meri Pustak

पुस्तकें ज्ञान और मनोरंजन का भंडार होती हैं। रोज़ की दिनचर्या से थके हुए मस्तिष्क को कहानियाँ, किस्से ताजा कर देते हैं। ज्ञानवर्धक पुस्तकें हमें पाठ्यक्रम की पुस्तकों से बाहर की दुनिया से परिचित करवाती हैं।

मुझे पुस्तकें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। मेरी प्रिय पुस्तक विज्ञान की ‘टेल मी व्हाय’ है। यह मेरे आठवें जन्मदिन पर मुझे उपहार में मिली थी।

यह पुस्तक विज्ञान संबंधी कई प्रश्नों के उत्तर देती है। इसकी भाषा सरल और समझने में आसान है। इसके चित्र रोचक और आकर्षक हैं।

मैं अपने गृहकार्य में इस पुस्तक की सहायता लेता हूँ। मैंने इसे कवर चढ़ाकर बहुत ध्यान से रखा है। मैं इसे केवल अपने प्रिय मित्र को ही ।

पढ़ने के लिए देता हूँ क्योंकि मेरी तरह वह भी पुस्तक-प्रेमी है। मैं अपने लिए ऐसी और पुस्तकें एकत्रित कर अपना निजी पुस्तकालय बनाना चाहता हूँ।

Leave a Reply