Hindi Essay on “Mera manpasand reality show”, “मेरा मनपसंद रियलटी शो”, for Class 10, Class 12 ,B.A Students and Competitive Examinations.

मेरा मनपसंद रियलटी शो

Mera manpasand reality show 

टेलीविज़न हमारी जानकारी बढ़ाता है, हमारे ज्ञान-क्षेत्र का विस्तार करता है और हम लोग स्वतः ही विश्व के साथ जुड़ जाते हैं। इस प्रकार यह बहुआयामी और विविधमुखी प्रतिभा का धनी है, जो हमारे ज्ञान और मनोरंजन दोनों का विकास करता है। आज टीवी पर रियलटी शोज की धूम है। पहले ‘इंडियन आइडल’ जैसा रियलटी शो आया जिसमें देश भर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस सीरियल की प्रसिधि ही इसकी सफलता की पहचान है। इसके बाद तो रियलटी शोज़ का शौक लोगों में बहुत बढ़ गया, जिसके साथ ही इसकी माँग भी बढ़ी। धीरे-धीरे गाने के अतिरिक्त नृत्य, एक्टिंग के रियलटी शोज आरंभ हो गए। नच बलिए, झलक दिखला जा, सारेगामापा जैसे शोज ने दर्शकों को खूब आकृष्ट किया। आजकल ‘डांस इंडिया डांस’ की बड़ी धूम है। इनमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों को तुरंत अंक दिए जाते हैं। उनके नृत्य अथवा एक्टिंग की प्रशंसा या आलोचना तत्काल होती है। फिर प्रतियोगी की प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। साथ ही इन शोज़ में दर्शकों की सहभागिता भी अपेक्षित है। आप अपने पसंद के प्रतियोगी के पक्ष में वोट डाल कर उसे जिता भी सकते हैं और उसके विपक्षी होने पर हरा भी सकते हैं।

Leave a Reply