Hindi Essay on “Mein Television Hu”, “मैं टेलीविजन हूँ”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मैं टेलीविजन हूँ
Mein Television Hu

विज्ञान और वैज्ञानिकों के सफ़ल प्रयोगों से नित नए आविष्कार होते हैं। इन्हीं में से मैं, टेलीविजन बहुत उपयोगी आविष्कार हूँ।

देश-विदेश की सभी खबरें मैं आपके कमरे में ही पहुँचा देता हूँ। आप चित्रों और आवाज के साथ उस घटनास्थल से स्वयं को बिल्कुल जुड़ा हुआ पाते हैं।

विश्वभर में हो रहे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि का आनंद आप घर बैठे ही उठा सकते हैं।

मैं शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की भरमार हूँ। देश-विदेश के जानवर और उनका जीवन, इतिहास, नदी, पहाड़, समुद्र, इन सबकी जानकारी मैं आपको देता हूँ।

मैं लोकनृत्य, लोकगीत और धार्मिक घटनाएँ भी दिखाता हूँ। आजकल आप फोन के माध्यम से प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले, मुझ पर दिखाई भी दे सकते हैं।

घंटों मुझे देखने से आपके स्वास्थ्य और आँखें कमजोर पड़ सकते हैं। अत: कब क्या देखना है, आप स्वयं तय कीजिए।

Leave a Reply