Hindi Essay on “Kahaniya –  Kahani Pathan”, “कहानियाँ – कहानी पठन”, Hindi Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

कहानियाँ कहानी पठन

Kahaniya –  Kahani Pathan

हमारे मस्तिष्क की सीखने की क्षमता अद्भुत है। यह अपार ज्ञान का भंडार और कल्पनाओं की क्रीड़ा-स्थली है। यद्यपि हमें कल्पनाओं में खोए नहीं रहना चाहिए, परंतु कल्पनाएँ ही कलाओं को जन्म देती हैं।

जैसे चित्रकारी, नृत्य, संगीत, शिल्पकला, लेखन, कविता-रचना आदि कल्पना की  उन्मुक्त उड़ान से ही संभव है।

हम सभी किसी न किसी समय कहानियाँ अवश्य पढ़ते हैं। यह ऐसा साधन है जो दोमुखी लाभ पहुँचाता है। पहले तो यह हमारे भाषा- भंडार को सुदृढ़ बनाता है और दूसरा लेखक के विचारों और भावों की तरंगों के साथ तैर हमारी कल्पना नई ऊँचाइयाँ छूती हैं।

कहानी के पात्र हमें जीवन की नई प्रेरणा और रोमांच दोनों अनुभव करवाते हैं। जैसे पंचतंत्र की सभी कहानियाँ हमें कुछ न कुछ शिक्षा देती हैं, आर.के. नारायण द्वारा रचित ‘मालगुडी डेज’ स्वामी के रोमांचक कार्य बताते हैं, परियों की कहानियाँ हमारी कल्पना को विस्तार देती हैं।

बड़े-बड़े कथाकारों ने हिंदी साहित्य को संपूर्णता प्रदान की है। प्रेमचंद की कथा कहानियाँ जीवन की कठिनाइयों का वर्णन व्यंग्य द्वारा करती हैं, टैगोर के द्वारा रचित कहानियाँ छात्र जीवन के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। कहानियाँ छात्र जीवन के लिए मनोरंजन का काम भी करती हैं। इनसे छात्रों के मन को तनाव से राहत मिलती है।

Leave a Reply