Hindi Essay on “Jeevan Mein Abhyas Ka Mahatva”, “जीवन में अभ्यास का महत्व” Complete Paragraph, Speech for Students.

जीवन में अभ्यास का महत्व

Jeevan Mein Abhyas Ka Mahatva

अभ्यास के बिना जीवन में सफलता नहीं मिलती। प्रथम बार में प्रत्येक कार्य कुछ कठिन लगता है। यदि व्यक्ति उस कार्य को कठिन समझकर बैठ जाएगा तो वह उसे कभी भी नहीं कर सकता। अमेरिका के राष्ट्रपति ने अभ्यासक्रम नहीं छोड़ा और एक दिन राष्ट्रपति पद प्राप्त कर लिया। यदि हम अभ्यास छोड़ देंगे तो सफलता हमें छोड़ देगी। मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान पर विजय पाने के लिए सात बार प्रयत्न किया और अन्त में सफल हो गया। निरन्तर अभ्यास एक ऐसी कुंजी है जो मनुष्य के लिए सफलता के द्वार खोल देती है। अभ्यास से विद्या अमृत बन जाती है तो बिना अभ्यास के विद्या विष का रूप धारण कर लेती है। जो मनुष्य अभ्यास नहीं करता उसके पास विद्या अधिक समय तक नहीं टिकती है। बहत बडा गणितज्ञ भी यदि अभ्यास छोड़ देता है तो गणित उसे छोड़ देगा। खिलाड़ी यदि खेल का अभ्यास नहीं करेगा तो कभी भी कीर्तिमान स्थापित नहीं कर पाएगा। अत: अभ्यास अवश्य करना चाहिए।

Leave a Reply