Hindi Essay on “Bus Durghatna ka Drishya ”, “बस दुर्घटना का दृश्य”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

बस दुर्घटना का दृश्य

Bus Durghatna ka Drishya 

 

दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओं का होना आम बात है। यहाँ प्रायः कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। कई-कई दुर्घटनाएँ तो इतनी भयानक होती हैं कि आदमी का दिल दहल जाता है। हमे रोज़ अखबारों में प्रायः दुर्घटना वाली खबरें देखने को मिलती हैं। इसी प्रकार की एक दुर्घटना को मैंने स्वयं अपनी आँखों से देखा जिसे देखकर मेरा मन बहुत दु:खी हो गया। पिछले रविवार मैंने मेरठ हाइवे रोड पर एक दुर्घटना देखी। एक बस बहुत तेजी से सड़क पर आ रही थी उस समय सड़क पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक था। सड़क पर काफी सारे वाहन तेजी से अपनी-अपनी राहों पर जा रहे थे। और दूसरी तरफ से पूरी तेजी से एक मारुति कार आ रही थी तथा दूसरी तरफ से बस आ रही थी वह भी काफी तेज चल रही थी। एक छोटा लड़का उस समय सड़क पार कर रहा था। बस ड्राइवर जब बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहा था तो वह अपनी बस को मारुति की तरफ ले गया जिससे मारुति तथा बस की टक्कर हो गई। यह दुर्घटना बहुत ही भयानक थी। मैं इस दुर्घटना को देखकर एकदम हैरान रह गया।

बस का ड्राइवर और मारुति कार का ड्राइवर दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। बस में बैठे हुए यात्रियों को भी गहरी चोट आई। कुछ को मामूली खरोंच लगी थी। यह सब देखकर किसी ने पुलिस को सूचना पहुँचाई। तथा जितने भी लोग घायल हुए थे उन सभी को अस्पताल पहुँचा दिया। कार ड्राइवर की तो वहीं पर मौत हो गई थी। उसकी मौत से उसके परिवार को बहुत बड़ी हानि हुई थी। सड़क हमेशा ध्यान से पार करनी चाहिए तथा गाड़ी भी धीमी गति तथा सावधानी से चलानी चाहिए।

Leave a Reply