Hindi Essay on “Bijli ke Upyog”, “बिजली के उपयोग”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

बिजली के उपयोग

Bijli ke Upyog

 

मनुष्य के जीवन में बिजली का बहुत उपयोग है। यह हमारे कई कार्यों में उपयोग की जाती है तथा मानव के लिए बहुत काम की चीज है। इसमें जादुई शक्ति है। यह हमारे उद्योगों तथा कृषि को भी प्रभावित करती है। बिजली का उपयोग अक्सर हमारे घरों, ऑफिस तथा फैक्ट्रियों में भी होता। है। इसकी रोशनी चंद्रमा की रोशनी से भी अधिक होती है। यह हमारी इच्छा के अनुसार जैसा भी हम चाहें हमारे घरों, आफिसों को ठंडा व गर्म कर देती है। जब हम गर्मियों में गर्मी से परेशान होते हैं तो बिजली की सहायता से चलने वाले पंखों व कूलरों से ही हमें गर्मी से राहत मिलती है। इसी प्रकार ठंड के मौसम में भी हम अपने घरों को गर्म रखने के लिए हीटर का प्रयोग करते हैं।

यह हमारे लिए बहुत उपयोगी है। यह हमारे खाना बनाने में काम आती है। और कपड़े धोने में भी काम आती है। आजकल छोटे से छोटा यंत्र, मशीन भी बिजली के प्रयोग से चलती है। जिससे यह हमारे घरों के कमरों, कार व हमारे फर्नीचर को साफ करती है। इसी की सहायता से टीवी, फ्रिज, टेलीफोन इत्यादि भी चलते हैं।

आजकल बिजली की सहायता से ही साधारण रेल तथा मेट्रो रेल चलाई जा रही है। जो कि यात्री के अलावा काफी सारा सामान भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाती है। बिजली से चलने वाली क्रेन भी काफी सामान उठा सकती है। यह हमारे घरों के छोटे से छोटे कार्य से लेकर बड़े-बड़े उद्योगों में भी उपयोगी है। तथा हमारे दैनिक कार्यों के लिए भी बहुत काम की चीज है। अतः हमें बिजली बचाने की कोशिश भी करनी चाहिए।

Leave a Reply