Hindi Application on “Jansankhya Vibhag me Data Entry Operator ki Post ke liye Avedan patra”,  “जनसंख्या विभाग में सूचनाएँ एकत्रित करने वाले व्यक्तियों के लिए आवेदन”.

जनसंख्या विभाग को घर-घर जाकर सूचनाएँ एकत्रित करने वाले ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जो हिंदी और अंग्रेजी में भली-भांति बात कर सकते हों और सूचनाओं को सही-सही दर्ज कर सकते हों। इसके साथ ही आवेदकों में विनमतापर्वक बात करने की योग्यता होनी चाहिए। इस काम में रुचि प्रदर्शित करते हा कि के सचिव को आवेदन पत्र लिखिए।

 

सचिव महोदय (जनसंख्या विभाग),

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली,

दिल्ली सरकार,  पुराना सचिवालय,

दिल्ली-110006

 

विषय : जनसंख्या विभाग में सूचनाएँ एकत्रित करने वाले व्यक्तियों के लिए आवेदन।

 

मान्यवर महोदय,

दिनांक 10 जून, 20………… के ‘दैनिक हिंदुस्तान’ समाचार-पत्र में प्रकाशित विज्ञापन क्रमांक 137 द्वारा विदित हुआ कि आपको घर-घर जाकर जनसंख्या संबंधी सूचनाएँ एकत्रित करने वाले युवाओं की आवश्यकता है। इस कार्य के लिए मैं स्वयं को प्रस्तुत करता हूँ। मेरा परिचय, शैक्षणिक योग्यता आदि का विवरण निम्नवत् है-

नाम : मनोज कुमार अहलावत

पिता का नाम : श्री दिनेश कुमार अहलावत

जन्म तिथि पत्र व्यवहार का पता : मकान नं0 222, गाँव-बादली, दिल्ली।

 

शैक्षणिक योग्यताएँ

क्रम  कक्षा  विद्यालया  बोर्ड  पास वर्ष  प्राप्तांक तथा प्रतिशत  विषय  परीक्षा का माध्यम 

 

 

अन्य विवरण: पिछले दो वर्षों से मैं दिल्ली सरकार के सांख्यिकी विभाग के लिए आँकड़े एकत्र करने का कार्य कर रहा हूँ। मैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में धाराप्रवाह से बात कर सकता हूँ और दोनों भाषाओं में सशक्त लिखित अभिव्यक्ति करने में भी सक्षम हूँ।

मैं विश्वास करता हूँ कि आप मुझे सेवा का अवसर देंगे।

धन्यवाद।

आवेदक,

मनोज कुमार अहलावत

दिनांक : 15.06.20…

 

संलग्न प्रपत्रों का विवरण-निम्नलिखित प्रपत्रों की छायाप्रतियाँ संलग्न हैं :

(क) सेकेंडरी स्कूल परीक्षा का प्रमाण पत्र

(ख) सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा का प्रमाण पत्र

(ग) स्नातक परीक्षा का प्रमाण पत्र

(घ) अनुभव प्रमाण पत्र

Leave a Reply