Hindi Application on “Anshkalik Shishak ki post ke liye avedan patra’, “अंशकालिक शिक्षक के पद के लिए आवेदन”.

सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे रात्रिकालीन शिक्षण केंद्रों में प्रौढों को पढ़ाने के लिए अंशकालिक शिक्षकों की आवश्यकता है, जो कम-से-कम सेकेंडरी तक पढे हों। इस कार्य के लिए जयपुर, राजस्थान को आवेदन पत्र लिखिए।

 

निदेशक महोदय,

प्रौढ़ शिक्षा, जयपुर,

(राजस्थान)।

 

विषय : अंशकालिक शिक्षक के पद के लिए आवेदन।

मान्यवर महोदय,

8 अप्रैल, 20………… के ‘जनसत्ता’ दैनिक में प्रकाशित विज्ञापन से मुझे विदित हुआ कि सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत आपके अधीन अंशकालिक शिक्षकों की आवश्यकता है। मैं इस कार्य हेतु अपनी सेवाएँ अर्पित करता हूँ तथा अपना आवेदन पत्र आपकी सेवा में प्रस्तुत कर रहा हूँ।

  • मैंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से सेकेंडरी स्कल परीक्षा सन …………. में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विषय सहित दवितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है।
  • मैंने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से ही सीनियर सेकेंडरी परीक्षा सन् ………… में हिंदी, अंग्रेज़ी, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र तथा इतिहास विषयों सहित दवितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है। स्कूल में भी प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम में सहभागिता।
  • मुझे विद्या भारती द्वारा संचालित प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दो वर्ष तक प्रौढ़ों तथा नव साक्षरों को पढ़ाने का अनुभव है।
  • मैं 19 वर्ष का एक स्वस्थ युवक हूँ।

मुझे आशा है कि आप मुझे सेवा का अवसर प्रदान करेंगे।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि चयन किए जाने के बाद मैं आपका कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से करूँगा।

धन्यवाद।

आवेदक,

देवेंद्र कौशिक

आत्मज श्री महेंद्र कौशिक

मकान नं0657, चंदन नगर नई दिल्ली -110045

दिनांक : 16.4.20…..

Leave a Reply