Chote Bhai ko pariksha me safal hone par badhai patra”छोटे भाई को परीक्षा में सफल होने पर बधाई पत्र” Complete Hindi Letter।

छोटे भाई को परीक्षा में सफल होने पर बधाई पत्र

17, सदर, बिलासपुर

दिनांक 10-1-2008

प्रिय अंकुर,

शुभाशीष।

पिताजी के पत्र द्वारा मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि पाँचवीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में तुम्हारा नाम आया है। तुम्हारी इस सफलता हेतु मेरी हार्दिक बधाई। मैं चाहता हूँ कि तुम पूर्ण निष्ठा के साथ अपना अध्ययन करते रहो, जिससे तुम्हारे सुखी भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सके।

विद्यार्थी जीवन ही हमारे भविष्य की आधार शिला है। विद्यार्थी जीवन में यदि हमने पूर्ण निष्ठा, लगन एवं समर्पित भावना से अध्ययन किया, तो हमारा भविष्य उज्जवल हो सकता है। मेरा सुझाव है कि तुम महापुरुषों के जीवन का अध्ययन करो। इन महापुरुषों के जीवन का अध्ययन हमें विकास की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है। समय-समय पर पत्र भेजकर अपनी गतिविधियों से भी मुझे अवगत कराते रहो।

तुम्हारा शुभाकांक्षी अग्रज

मुकुल

Leave a Reply