Hindi Patra Lekhan “अपने प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति के लिए एक आवेदन पत्र लिखिए” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Exam.

अपने प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति के लिए एक आवेदन पत्र लिखिए।

 

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

दिल्ली पब्लिक स्कूल

आर०के० पुरम, नई दिल्ली

 

विषय : छात्रवृत्ति के लिए आवेदन।

 

माननीय महोदय

कल प्रार्थना सभा में हुई उद्घोषण में यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि विद्यालय के उन छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से छात्रवृत्तियाँ दी जाएंगी जो नब्बे प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने के साथ-साथ किसी-न-किसी सांस्कृतिक गतिविधि में भी विशेष योग्यता रखते होंगे। विनम्र निवेदन है कि मैं उपर्युक्त सभी शर्तों को पूरा करता हूँ। अतएव मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें।

महोदय, पिछले वर्ष मैंने नब्बे प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे तथा विद्यालय तथा अंतर्विद्यालयी वाद-विवाद तथा भाषण प्रतियोगिताओं में चार पुरस्कार भी प्राप्त किए थे। यही नहीं स्कूल की क्रिकेट टीम का मैं कैप्टन भी हँ तथा पिछले वर्ष मैंने सबसे अधिक रन बनाने का नया रिकार्ड भी कायम किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं आपको इससे भी अधिक बेहतर छात्र बनकर दिखाऊँगा।

Read More  Mitra ke Board Ki Pariksha me pratham aane par usko badhai patra, "मित्र विवेक बोर्ड की परीक्षाओं में प्रथम आया है। उसे बधाई-पत्र"

आशा है आप मुझे छात्रवृति की सुविधा प्रदान करके अनुगृहीत करेंगे। मैं जीवनभर आपका आभार मानूँगा।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

सचिन गुप्ता

कक्षा-दसवीं ‘अ’

दिनांक : 2.04.20…

Leave a Reply