A Road Accident “एक सड़क दुर्घटना” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

एक सड़क दुर्घटना

A Road Accident

सड़क पर चलने के कुछ निश्चित नियम होते हैं । सड़क दुर्घटनाएँ प्राय: इन नियमों का पालन नहीं करने से होती हैं । मैं अपने साथ घटी सड़क दुर्घटना के दृश्य को याद कर आज भी सिहर उठता हूँ। हम लोग बस से पटना जा रहे थे । बस पूरे रफ्तार से चल रही थी। इस पर मुसाफिर लदे पड़े थे। हर कोई निश्चित होकर यात्रा का आनन्द उठा रहा था। अचानक एक मोड़ पर दूसरी ओर से एक ट्रक आ गई । बस ड्राइवर ने तेजी से स्टेयरिंग को दाईं ओर घुमाया और इसी क्रम में बस सड़क के किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई । बस में बैठे मुसाफिरों को जोरदार धक्का लगा । चीख-पुकार मच गई । बस का इंजन चकनाचूर हो गया था । ड्राइवर ने दुर्घटना से पहले ही बस से छलाँग लगाकर अपनी जान बचा ली थी । दो-तीन मुसाफिरों को गंभीर चोटें आई थीं । लगभग दस मुसाफिर मामूली रूप से घायल हो गए थे । मुझे सिर पर हल्की चोट आई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यह वास्तव में एक बुरा दिन था।

Leave a Reply