A Picnic “एक पिकनिक” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

एक पिकनिक

A Picnic

किसी नदो, झील या प्राकृतिक स्थल के निकट पिकनिक मनाने में बहुत आनन्द आता है पिछले महीने हमें गंगा नदी के तट पर पिकनिक मनाने का अवसर मिला । हम लोग एक घंटे की यात्रा के बाद नदी तट पर पहुँच गए। आसमान में बादल छाए हुए थे। ठंडी-ठंडी हवा चल रही थी। पक्षी चहचहा रहे थे । हमने प्राकृतिक दृश्यों का आनन्द लाया। हम लोग दरी बिछाकर एक पेड़ के नीचे बैठ गए। कुछ देर के विश्राम के बाद हमने गंगा-स्नान का आनन्द उठाया । नदी की धारा तेज थी। हम लोग नाव में बैठकर नदी के बीच में स्थित एक टापूनुमा स्थल तक गए । नौकायन में बहुत मजा आया । अब हमें भूख लग रही थी। हमने मिठाई, समोसे और पकौड़े खाए । गंगा नदी के तट पर बैठकर साने का आनन्द ही कुछ अलग था। हमने पिकनिक का पूरा आनन्द उठाया । संध्याकाल में हम लोग घर लौट आए।

One Response

  1. ayush December 27, 2021

Leave a Reply