10 Lines on “Zohra Sehgal” (Indian actress) “जोहरा सहगल” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

जोहरा सहगल

Zohra Sehgal

(भारतीय अभिनेत्री)

जन्म: 27 अप्रैल 1912, सहारनपुर
मृत्यु: 10 जुलाई 2014, नई दिल्ली

  1. जोहरा सहगल का परिवार रामपुर और नजीबाबाद के नवाब परिवारों से संबंधित था।
  2. जर्मनी के मेरी बिगमैन नृत्य स्कूल में अध्ययन के दौरान वह नृत्यगुरु उदयशंकर की शिष्या बनीं।
  3. वह कट्टर मुस्लिम परिवार में जन्मी थीं, परंतु अभिनय के प्रति उनकी लगन में उन्होंने बुर्के की अनिवार्यता को नहीं माना।
  4. अपने सहपाठी कामेश्वर से विवाह करने के बाद वह जोहरा सहगल हो गई।
  5. उन्होंने लाहौर में एक नृत्य संस्था चलाई। बाद में मुंबई आकर गुरूदत्त की फिल्म ‘बाजी’ में नृत्य निर्देशिका का काम किया और सी.आई.डी.’ व नौ दो ग्यारह’ में भी नृत्य निर्देशन किया।
  6. फिल्मकार पृथ्वीराज कपूर के संपर्क में आकर उनहोंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा।
  7. अभिनय क्षमता में निखार लाने के लिए वह इंग्लैंड गई। उन्होंने धारावाहिक ‘पड़ोसी व मिसेज चौधरी’ में लोकप्रिय भूमिकाएं कीं।
  8. ज्वैल इन दि क्राउन, तंदूरी नाइट्स आदि उनके चर्चित नाटक हैं। उन्होंने ‘मसाला’, ‘भाजी ऑन द बीच’ आदि फिल्मों में काम किया है।
  9. 14 वर्षों तक वह पृथ्वी थिएटर से जुड़ी रहीं।
  10. उन्हें सन् 1963 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply