10 Lines on “Tenzing Norgay” (Mountaineer) “तेनजिंग नोर्गे” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

तेनजिंग नोर्गे

Tenzing Norgay

पर्वतारोही

जन्म: 29 मई 1914, खुम्बु
मृत्यु: 9 मई 1986, दार्जिलिंग

  1. तेन्जिंग नॉरगे एक नेपाली पर्वतारोही थे।
  2. तेन्जिंग बौद्ध धर्म के अनुयायी थे और 1933 में वे भारतीय नागरिक बन गये थे।
  3. एवरेस्ट शिखर की चढ़ाई में विजय पाने वाली’ प्रथम जोड़ी के सदस्य तेनजिंग नोर्गे पहाड़ों की चढ़ाई में कुशलता, साहस, धैर्य और दृढ़निश्चय के लिए सुप्रसिद्ध रहे।
  4. तेनजिंग ने 18 वर्ष की आयु में ही पर्वतारोहण का अभ्यास आरम्भ कर दिया था।
  5. अपनी विजय-यात्रा के पूर्व अनेक बार वे विदेशी पर्वतारोहियों के दलों के साथ गाइड के रूप में जा चुके थे।
  6. सन् 1952 में खराब मौसम के कारण तेनजिंग नोर्गे को चोटी से केवल 150 गज की दूरी से वापस लौटना पड़ा था।
  7. वे दार्जिलिंग के हिमालय माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रहे।
  8. उन्हें पद्मभूषण, इंग्लैंड के जार्ज-पदक’ तथा नेपाल-तारा’ आदि से सम्मानित किया गया ।
  9. 1959 में उन्हें ‘पद्मभूषण’ मिला।
  10. सन् 1986 में उनका निधन हो गया।
Read More  10 Lines on “Amjad Ali Khan (Indian Vocalist)” “अमजद अली खान” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

Leave a Reply