10 Lines on “Tarun Vijay” (Former Member of Rajya Sabha) “तरुण विजय” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

तरुण विजय

Tarun Vijay

(पूर्व राज्यसभा सदस्य)

 

जन्म: 2 मार्च 1956, देहरादून

  1. युवा पत्रकार तरुण विजय का जन्म देहरादून में स्व. राममूर्ति के यहाँ हुआ।
  2. शिक्षा बी.ए.। 1975 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं।
  3. अंग्रेजी और हिन्दी की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में लेखन।
  4. वनवासी कल्याण आश्रम, दादरा नगर हवेली में जनजातियों के बीच पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहे।
  5. गृह एवं इस्पात मंत्रालयों की हिन्दी सलाहकार समितियों के सदस्य।
  6. अमरीका, रूस, उज्बेकिस्तान, सिंगापुर एवं नेपाल की यात्राएँ की।
  7. 1994 में प्रज्ञा सम्मान’ से सम्मानित ।
  8. ‘भारत का मत’, ‘युद्ध अभी बाकी है’ और ‘समय का सच’ पुस्तकें प्रकाशित ।
  9. कैलाश-मानसरोवर यात्रा पर ‘साक्षात् शिव से संवाद’ पुस्तक बहु-चर्चित ।
  10. ‘पाञ्चजन्य’ साप्ताहिक के सम्पादक ।
Read More  Hindi Essay, Story on "Jaisa Kare Vaisa Bhare", "जैसा करै वैसा भरै" Hindi Kahavat for Class 6, 7, 8, 9, 10 and Class 12 Students.

Leave a Reply