10 Lines on “Ritwik Ghatak” (Indian film director) “ऋत्विक घटक” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

ऋत्विक कुमार घटक

Ritwik Ghatak – Indian film director

 

जन्म: 4 नवंबर 1925, ढाका, बांग्लादेश
मृत्यु: 6 फरवरी 1976, कोलकाता

 

  1. ऋत्विक कुमार घटक अपने माता-पिता की आठवीं संतान थे।
  2. अंग्रेजी में आनर्स करने के बाद वे इप्टा से जुड़ गए। वहाँ उन्होंने कई नाटक लिखे, खेले और निर्देशित किए।
  3. अपनी एम.ए. की पढ़ाई अधूरी छोड़कर वे फिल्मों में आए।
  4. ‘तथापि’ में वे सहायक निर्देशक और अभिनेता बनकर आए।
  5. ‘छिद्रमूल’ जैसी नवयथार्थवादी फिल्म में काम किया।
  6. निर्देशक के बतौर उनकी पहली फिल्म ‘नागरिक’ थी।
  7. ‘अजांत्रिक’ उनकी प्रथम प्रदर्शित फिल्म थी। इसे वेनिस फिल्म समारोह में दिखाया गया।
  8. ऋत्विक घटक ने दो उपन्यास, छः नाटक, चालीस लघुकथाएँ और साठ से भी ज्यादा फिल्मों पर लेख लिखे ।
  9. फिल्मों के सौंदर्यशास्त्र पर लिखी एक पुस्तक सन् 1975 में प्रकाशित हुई।
  10. उन्हें सन् 1969 में ‘पद्मश्री’ मिला। उनकी मृत्यु 6 फरवरी 1976 को

Leave a Reply