10 Lines on “Nargis Dutt” (Indian actress) “नरगिस दत्त” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

नरगिस दत्त

Nargis Dutt

भारतीय अभिनेत्री

जन्म: 1 जून 1929, कोलकाता
मृत्यु: 3 मई 1981, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ट्रस्ट, मुंबई

  1. फिल्म कंपनी ‘संगीत’ को चलाने वाली जद्दनबाई और उत्तमचंद मोहनचंद की पुत्री नरगिस फिल्मी इतिहास की सुप्रसिद्ध तारिका रही हैं। उनका वास्तविक नाम कनीज फातिमा था।
  2. उन्होंने सीनियर केंब्रिज पास किया। पाँच वर्ष की उम्र में ही तलाशे-हक नामक फिल्म से उनका फिल्मी जीवन प्रारंभ हो गया।
  3. उन्होंने फिल्म अभिनेता सुनील दत्त से विवाह किया था।
  4. सन् 1943 में कनीज को ‘तकदीर’ फिल्म में नरगिस के रूप में प्रस्तुत किया गया।
  5. उनका अभिनय जीवन मात्र 15 वर्षों का था। उन्होंने ‘मेला’, ‘बरसात’, ‘श्री 420’, ‘चोरी-चोरी’ आदि फिल्मों में सशक्त अभिनय किया।
  6. ‘मदर-इंडिया’ में सोलह साल की नवयुवती से लेकर सत्तर साल की दादी के अभिनय ने उन्हें चरमोत्कर्ष पर पहुँचा दिया।
  7. वह राज्यसभा की सदस्या मनोनीत की गईं।
  8. कार्लोवी वारी के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कृत होने वाली वह प्रथम भारतीय तारिका थीं।
  9. उन्हें पद्म-श्री व अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
  10. 3 मई, 1981 को उनका निधन हो गया।

Leave a Reply