10 Lines on “Jyoti Basu” (Former Chief Minister of West Bengal) “ज्योति बसु” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

ज्योति बसु

Jyoti Basu

(पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री)

जन्म: 8 जुलाई 1914, कोलकाता
मृत्यु: 17 जनवरी 2010, एएमआरआई अस्पताल

  1. श्री ज्योति बसु कम्युनिस्ट नेता थे।  
  2. वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
  3. इनके पिता का नाम निशिकांत
  4. एवं माता का हेमलता है।
  5. इनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा सेंट जेवियर स्कूल
  6. तथा प्रेसीडेंसी कॉलेज कलकत्ता में हुई।
  7. सन् 1947 से वे लगातार बंगाल विधान सभा के सदस्य रहे हैं।
  8. पश्चिम बंगाल सरकार में वित्त, परिवहन
  9. तथा गृह मंत्रालयों का कार्यभार लंबे समय तक संभाला।
  10. सन् 1977 से  2000 तक वे पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहीं।

Leave a Reply