10 Lines on “Gulzarilal Nanda” (Former Minister of Home Affairs of India) “गुलजारीलाल नंद” Complete Biography in Hindi.

गुलजारीलाल नंद 

Gulzarilal Nanda

 

जन्म: 4 जुलाई 1898, सियालकोट, पाकिस्तान
मृत्यु: 15 जनवरी 1998, अहमदाबाद

  1. श्री गुलजारी लाल नंदा, पं. जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के पश्चात् सन् 1964 – में तथा लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु के पश्चात् सन् 1966 में दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे।
  2. केंद्र सरकार में वह श्रम, रोजगार व नियोजन मंत्री तथा गृहमंत्री भी रहे।
  3. श्री नंदा युवावस्था में ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ गए थे।
  4. सन् 1937 से 1950 तक वह तत्कालीन मुम्बई राज्य में मंत्री रहे।
  5. 1952-1967 तक वह लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।
  6. 1950-52 योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष भी रहे।
  7. वह एक श्रमिक नेता भी रहे।
  8. उन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें सम आस्पेक्ट्स ऑफ खादी’ प्रमुख है।
  9. इस गांधीवादी नेता को उनके सौवें वर्ष में ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित किया गया।
  10. 15 जनवरी 1998, अहमदाबाद में उनका निधन हो गया।

Leave a Reply