10 Lines on “Adarsh Sen Anand (CJI)” “आदर्श सेन आनंद” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

आदर्श सेन आनंद

Adarsh Sen Anand

जन्म : 1 नवम्बर, 1936

जम्मू-कश्मीर

  1. भारत के उन्तीसवें प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आदर्श सेन आनंद की प्रारंभिक शिक्षा जम्मू में हुई ।
  2. वह बी.एस-सी, एल.एल.बी., पीएच.डी. और बार-एटलॉ हैं।
  3. 9 नवम्बर, 1964 को वकील के रूप में वे बार कौंसिल के सदस्य बने।
  4. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में उन्होंने वकालत की।
  5. न्यायमूर्ति आनंद 26 मई 1975 को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में अतिरिक्त जज नियुक्त हुए।
  6. 11 मई 1985 को वह मुख्य न्यायाधीश बनाए गए।
  7. बाद में मद्रास उच्च न्यायालय भेज दिया गया।
  8. उन्हें 18 नवम्बर, 1995 को उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
  9. न्यायमूर्ति आनंद ने एक पुस्तक भी लिखी है – द कांस्टीट्यूशन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर इट्स डिवेलपमेंट एंड कमेंट्स’ ।
  10. 1996 में वे अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सोसायटी के अध्यक्ष चुने गए ।
  11. आदर्श सेन आनंद का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Leave a Reply